
Jamshedpur : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत कालाझोर निवासी 38 वर्षीय विधवा मालती सिंह का शव उसके घर के बाहर पाया गया. मालती की हत्या धारदार हथियार से की गई है. शनिवार सुबह जब उसके बेटी पूर्वा सिंह उठी और अपनी मां को घर पर नहीं पाया तो वह अपनी मां को ढूंढती हुई घर के बाहर गई.।घर के बाहर मालती का शव पड़ा हुआ था. उसका सिर और धड़ लगभग अलग थे. दोनो हाथ पर भी वार किया गया था. इधर पूर्वा ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर एमजीएम अस्पताल की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मालती के पति गणेश सिंह की मौत पांच साल पहले ही हो चुकी है.
Slide content
Slide content
मालती अपनी दो बेटी सूरवा सिंह और पूर्वा सिंह के साथ घर पर रहती थी वहीं उसका बेटा राहुल सिंह अपने मामा के घर पर रहता है. पूर्वा ने बताया कि वह अपने घर पर सोई हुई थी. सुबह उसने घर पर अपनी मां को नही पाया तो वह बाहर गई. बाहर उसने अपनी मां का शव देखा जो जमीन पर पड़ा हुआ था. इधर पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. हत्या का कारण अवैध संबंध माना जा रहा है.