
Uday Chandra
New Delhi : ताइवान के साथ उभरे तनाव के बीच चीन भारतीय सीमा के पास भी उकसावे वाली कार्रवाई कर रहा है. चीन के लडाकू विमान LAC के पास उडान भरते देखे गए हैं. चीन की इस उकसावेपूर्ण कार्रवाई पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने चीन को साफ कर दिया है कि वो अपने फाइटर जेट को लद्दाख की सीमा से दूर रखे.
खबरों के मुताबिक बीते कुछ दिनों से एलएसी के पास चीनी फाइटर विमान लगातार उड़ान भरते देखे गए. एक समय तो भारत ने भी अपनी तरफ से जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तैयारी कर ली थी. भारतीय सेना के अधिकारी सीमा के नजदीक मंडरा रहे इन चीनी लड़ाकू विमानों पर लगातार नजर बनाए हुए थे. अब इसी मुद्दे को चीन के सामने खुलकर उठाया गया है.
इसे भी पढ़ें:महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा छोड़ कांग्रेसियों ने ईडी के खिलाफ किया प्रदर्शन


2 अगस्त को भारत -चीन के बीच सैन्य स्तर की बातचीत हुई थी. इस बातचीत में भारतीय सेना की तरफ से सीमा पर चीनी विमानों की उकसावे वाली कार्रवाई का मुद्दा सख्ती के साथ उठाया गया. भारत ने साफ कह दिया है कि भविष्य में इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.




दोनों देशों के बीच यह बातचीत ऐसे समय हुई है जब चीन का कई देशों के साथ तनाव चल रहा है . ताइवान के मुद्दे पर चीन और अमेरिका एक दूसरे के सामने हैं और चीनी सेना की तरफ से ताइवान के नजदीक बड़ा युद्धाभ्यास किया जा रहा है.