Geneva: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आपात परिस्थिति संबंधी प्रमुख डॉ. माइकल रयान ने कहा है कि यह अनुमान लगाना असंभव है कि वैश्विक महामारी पर कब तक नियंत्रण पाया जा सकेगा.
डॉ. माइकल रयान ने कहा कि संभवत: यह वायरस कभी न जाए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या अभी तक कम है. उन्होंने कहा कि टीके के अभाव में लोगों के भीतर इस विषाणु के खिलाफ प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होने में वर्षों लग सकते हैं.
उन्होंने कहा कि यह हमारे समुदायों में एक अन्य महामारी विषाणु बन सकता है. उन्होंने कहा कि पहले आई अन्य बीमारियां जैसे कि एचआइवी कभी खत्म नहीं हुई बल्कि उनका इलाज खोजा गया ताकि लोग इस बीमारी के साथ जी सकें.
रयान ने बताया कि ऐसी उम्मीद है कि इसका एक प्रभावी टीका आएगा लेकिन तब भी इसे बड़ी मात्रा में बनाने और दुनियाभर के लोगों तक मुहैया कराने के लिए बहुत काम करने की आवश्यकता होगी.
Geneva: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आपात परिस्थिति संबंधी प्रमुख डॉ. माइकल रयान ने कहा है कि यह अनुमान लगाना असंभव है कि वैश्विक महामारी पर कब तक नियंत्रण पाया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें- ||OPINION|| #Corona से डरें नहीं, संकट को अवसर में बदलने पर विचार करें
संभवत: यह वायरस कभी न जाए
डॉ. माइकल रयान ने कहा कि संभवत: यह वायरस कभी न जाए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या अभी तक कम है. उन्होंने कहा कि टीके के अभाव में लोगों के भीतर इस विषाणु के खिलाफ प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होने में वर्षों लग सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों का किराया वहन कर रही सरकार, अधिक ट्रेन चलाने के लिए विपक्ष करे केंद्र से अपील : हेमंत
उन्होंने कहा कि यह हमारे समुदायों में एक अन्य महामारी विषाणु बन सकता है. उन्होंने कहा कि पहले आई अन्य बीमारियां जैसे कि एचआइवी कभी खत्म नहीं हुई बल्कि उनका इलाज खोजा गया ताकि लोग इस बीमारी के साथ जी सकें.
रयान ने बताया कि ऐसी उम्मीद है कि इसका एक प्रभावी टीका आएगा लेकिन तब भी इसे बड़ी मात्रा में बनाने और दुनियाभर के लोगों तक मुहैया कराने के लिए बहुत काम करने की आवश्यकता होगी.
इसे भी पढ़ें- बिहार: हजार के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 65 नये मामले