
Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलोनी आदर्शनगर की रहने वाली लक्खी गोराई को गुरुवार को एक सांप ने काट लिया. इसके बाद परिवार के लोगों ने सांप को पकड़ लिया और उसे लेकर एमजीएम अस्पताल में पहुंच गए.
घर की कर रही थी सफाई


घटना के बारे में लक्खी के पिता माकुड़ गोराई ने बताया कि घटना के समय लक्खी घर की साफ-सफाई करने में व्यक्त थी. इस बीच ही खिड़की से सांप जमीन पर गिरा और लक्खी को काट लिया. घटना के बाद उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.




इसे भी पढ़ें- दुर्गापूजा पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट, चप्पे-चप्पे पर है पुलिस की नजर