
Patna: बिहार में बुधवार से लॉकडाउन-4 ( Lockdown ) प्रारंभ हो गया है. सरकार ने राज्य में दुकानों के खुलने की समय सीमा भी बढ़ा दी है. लेकिन इसके बावजूद सड़क पर लोगों की ऐसी भीड़ देखने को मिल रही है जैसे मानों कल वापस से लॉकडाउन ना लग जाये.
राजधानी पटना की बात करें तो राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, पुनाईचक, बोरिंग रोड़ जैसे इलाकों में सड़क पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई पड़ी. बता दें कि लॉकडाउन-4 में सरकार ने मीट-मछली, खाद्य सामग्री, फल-सब्जी, दूध के अलावा कीटनाशक की दुकानें रोजाना खोलने की अनुमति दी है.
इसे भी पढ़ें :जानिए, कितनी महंगी हो गयी है ‘दो जून’ की रोटी
बाकी दुकानें अल्टरनेट डे पर खोली जा सकेंगी. लॉकडाउन-3 में शहरी क्षेत्रों में दुकानों को 6-10 और ग्रामीण इलाकों में 8-12 बजे तक खोलने की अनुमति थी. अब दुकानें 2 बजे दोपहर तक खोली जा सकती हैं.
फिलहाल गैर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. शादी, श्राद्ध और अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति के शामिल होने का नियम ही चलेगा. बारात और बैंड बाजे की इजाजत नहीं दी गई है. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, ट्रेनिंग सेंटर समेत सभी धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें :नहीं रहे रांची के पहले मेयर शिव जायसवाल, एक दिन पूर्व बेटे का हुआ था निधन