
Chaibasa : मंझारी थाना क्षेत्र की जंगीबुरु घाटी के नीचे बिदरी गांव के ठेकेदार प्रताप पिंगुवा की हत्या की गयी थी. पहले पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मान कर चल रही थी, लेकिन बाद में सुराग के आधार पर पुलिस ने यह खुलासा किया कि प्रताप की हत्या हुई थी. हत्या का आरोपी प्रताप का दोस्त जयराम दोराईबुरू था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. प्रताप पिंगुवा का शव 8 अक्तूबर को सड़क किनारे मिला था. उसके दोस्त जयराम दोराईबुरू ने ही उसे जान से मार दिया और शव को छुपाने की नीयत से जंगीबुरू घाटी बिदरी गांव के पास सड़क किनारे शव को फेंक दिया था.
स्वीकारोक्ति बयान में जयराम ने बताया है कि तीन साल पहले प्रताप के साथ उसकी दोस्ती हुई थी. घटना के दिन जयराम और प्रताप ने शराब पी थी. इसके बाद नशे की हालत में दोनों एक बाइक पर सवार होकर बिदरी (डेबराबीर) गांव आ गये थे. बाइक जयराम की थी, लेकिन प्रताप उसे चला रहा था. नशे में होने के कारण टांगराई से पुकरीपी जाने वाली सड़क पर दोनों लोग गिर पड़े. गिरने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. इसी बात को लेकर जयराम ने प्रताप पर गुस्सा किया. इसके बाद दोनों में पहले बहस और बाद में मारपीट ह गयी. गुस्से में जयराम ने बाइक के शॉकर की रॉड से प्रताप के सिर पर वार कर दिय. इससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद जयराम ने उसके शव को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर डेबराबीर गांव के समीप ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया.
इसे भी पढ़ें – सोनार संजय प्रसाद की चोरों से पुरानी है सांठगांठ, पहले भी जा चुका है जेल

