
NewDelhi : आखिर संदीप सिंह का बीजेपी से क्या रिश्ता है? अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को खुद का दोस्त होने का दावा संदीप सिंह करते आये हैं. लेकिन बीजेपी और संदीप के बीच के रिश्ते को लेकर लगातार कांग्रेस सवाल कर रही है. कांग्रेस पूछ रही है कि आखिर नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी संदीप सिंह को बीजेपी ने कैसे इजाजत दे दी कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर फिल्म बनाये.
इस मुद्दे को महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने उठाया था. सचिन ने बीजेपी से सवाल पूछा कि आखिर संदीप से बीजेपी के क्या रिश्ते हैं.
इसे भी पढ़ें – मन की बात में बोले PM- लोकल को बनाना है वोकल, देश के युवा बनायें एप्स और गेम्स


ट्वीट कर सुरजेवाला ने उठाया सवाल




वहीं सचिन के सवाल उठाने के अगले दिन रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इसी मुद्दे को उठाया है. साथ ही ट्वीट करके पूछा है कि, क्या है ये ‘भाजपाई रिश्ता’? 1. भाजपा कार्यालय में 53 फ़ोन। 2. भारतीय दूतावास प्रायोजित मॉरिशस यात्रा में एक नाबालिग लड़की से छेड़-छाड़। 3. फिर भी मोदी जी पर फिल्म बनाने का जुम्मा। 4. वाइब्रेंट गुजरात में ₹177 करोड़ का MOU क्या CBI इस रिश्ते की जाँच करेगी?
यहां बता दें कि खुद को सुशांत का दोस्त कहना वाले संदीप सिंह फिल्म निर्माता हैं. साथ ही संदीप ने ये दावा भी किया था कि सुशांत की मौत के बाद घर पहुंचने वालों में के एक वे भी थे. वहीं संदीप सुशांत और अंकिता लोखंडे के भी अच्छे दोस्त माने जाते हैं.
कुछ दिन पहले ही ही संदीप अंकिता के साथ भी नजर ये थे. इसके अलावा सुशांत के अंतिम संस्कार में उनकी बहन मीतू के साथ भी संदीप के साथ नजर आय़े थे.
53 बार संदीप ने क्यों किया था आखिर कॉल – सचिन
दूसरी ओर संदीप और बीजेपी के रिश्ते को लेकर लगातार सवाल कर रही है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने तो ये भी दावा किया है कि बीते साल 1 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच संदीप ने महाराष्ट्र बीजेपी के कार्यालय में 53 बार कॉल किया था. इसपर सचिन ने सवाल किया है कि आखिर बीजेपी कार्यालय में संदीप सिंह की बात किससे हो रही थी और बीजेपी में संदीप का हैंडलर कौन है. हालांकि इससे पहले सचिन सावंत ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस के साथ संदीप की फोटे भी जारी की थी.
इसे भी पढ़ें –नीतीश पर तेजस्वी का आरोप: बाढ़ और कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं CM