
Uday Chandra Singh
NEW DELHI: दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को खतरनाक और लापरवाही से गाड़ी चलाने पर चालान जारी किया है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक वाड्रा की कार का चालान दक्षिण पूर्वी दिल्ली में उस समय काट गया जब वो बारापुला फ्लाई ओवर से गुजर रहे थे. मामला 23 जून का है.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बारापुल्ला फ्लाईओवर पर राबर्ट वाड्रा ने अचानक ब्रेक लगाई थी. अचानक ब्रेक लगाने के कारण राबर्ट वाड्रा की सुरक्षा में लगी गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद चालान जारी किया गया. वाड्रा बुधवार सुबह अपने कार्यालय जा रहे थे, जबकि उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी एक अन्य वाहन में सवार थे.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, ‘अचानक वाड्रा ने ब्रेक लगाया, जिसका नतीजा यह हुआ कि उनकी सुरक्षा टीम के वाहन ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी.