
Kolkata: पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा शुक्रवार देर शाम अचानक गिर गया. हादसा स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास हुआ. मलबे में कई यात्रियों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है.
पूर्वी रेलवे के एक प्रमुख रेलवे स्टेशनों में एक पर जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त यहां बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे.
घटना के बाद मलबे में कई यात्रियों के दबे होने की आशंका के मद्देनजर स्टेशन पर बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. इसमें आपदा प्रबंधन दल के साथ रेलवे और स्थानीय पुलिस भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : #Dhullu तेरे कारण: यौन शोषण पीड़िता ने स्पीकर से लगायी गुहार, बिना जमानत नहीं लेने दें शपथ
स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद
हादसे के बाद यहां पर रेलवे के अधिकारियों के अलावा पश्चिम बंगाल पुलिस, बर्द्धमान जिला प्रशासन और रेलवे प्रॉटेक्शन फोर्स के जवानों को भेजा गया है.
साथ ही दमकल और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी मौके पर भेजा गया है, जिससे की हादसे में घायल किसी भी शख्स को जल्द से जल्द रेस्क्यू कर उसके इलाज का समुचित प्रबंध किया जा सके.
इसे भी पढ़ें : स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर देश के टॉप 10 में, पर जुस्को के डंपिंग यार्ड में पनपते हैं डेंगू के लार्वा
I used to be able to find good info from your blog posts.
I always spent my half an hour to read this web site’s articles or reviews daily along with a mug of coffee.
Thank you ever so for you article post.
Thanks so much for the blog post.
Like!! Thank you for publishing this awesome article.