
Kolkata: पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच बुधवार को बंगाल भाजपा के अध्यपक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमले की खबर है. घोष ने दावा किया कि कूचबिहार के सितलकूकी क्षेत्र में उनके काफिले पर हमला किया गया है.
हमले की तस्वीर भी सामने आयी है जिसमें गाड़ी का शीशा टूटा हुआ दिखाई दे रहा है और उसमें दिलीप घोष बैठे हुए हैं.
गौरतलब है कि पिछले तीन चरणों के मतदान के दौरान भी हिंसा की कई घटनाएं हो चुके हैं. नंदीग्राम में मुख्यघमंत्री ममता बनर्जी को टक्कर दे रहे भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर भी कुछ दिन पहले हमले का प्रयास किया गया था. बीजेपी उम्मीादवार और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर भी हमले की घटना सामने आयी थी.
चुनाव की घोषणा होने से पहले बीजेपी के राष्ट्रीदय अध्यरक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर भी हमला किया गया था.
इसे भी पढ़ें:राज्य के 10 वरिष्ठ आइएएस अफसरों का तबादला, अरुण कुमार सिंह बने विकास आयुक्त