
Ranchi: बीबीएमकेयू के प्रबंधन विभाग और शोध संकल्प रिसर्च एंड एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वेबिनार का आज समापन हो गया. ‘सोशल साइंस में इंटरडिसीप्लीनरी रिसर्च के वर्तमान ट्रेंड’ के थीम पर आयोजित इस वेबिनार में देशभर से कई विशेषज्ञ जुड़े.
Slide content
Slide content
इनमें डॉ दलीप कुमार, सीनीयर एक्जक्युटिव, नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च, डा. कैलाश मिश्रा प्रख्यात शोधकर्ता, हेड बहुधा फाउंडेशन, डॉ. विक्रांत केसरी, एनआइटी भोपाल, डा. मनोज दास, आइआइआइटीएम ग्वालियर, डा. रंजना श्रीवास्तव बीबीएमकेयू, डॉ. पुष्पा कुमारी, बीबीएमकेयू एवं डॉ. मन्तोष पाण्डेय, बीबीएमकेयू ने अपने विचार रखे. सत्र के दूसरे दिन देश भर के कई शोधार्थियों ने शोधपत्र प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें : पारा शिक्षकों के स्थायीकरण होगा, वेतनमान में वृद्धि भी जल्द होगी: सरकार
मुख्य अतिथि डॉ दलीप कुमार ने कहा कि दुनियाभर में इंटरडिसीप्लीनरी रिसर्च पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. कोरोना महामारी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मूलत: यह चिकित्साशास्त्र का विषय है, किंतु इसका असर हमारे अर्थव्यवस्था और समाज पर भी पड़ा है. ऐसे में समस्या के हल के लिए शोध का बहुआयामी होना जरुरी है.
सत्र को सफल बनाने में शोध संकल्प एजुकेशन एंड रिसर्च के हेड एवं आयोजक डॉ सत्यनारायण पाण्डेय, डॉ सुनील अतुलकर, डॉ भूपिन्दर कुमार, डॉ अनिल कुमार और पवन कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : JPSC: छह बार की सिविल सेवा परीक्षा में कभी 35 तो कभी 40 हुई अधिकतम उम्रसीमा