
Ranchi : गुरूवार से ही रांची और आसपास के इलाके में बादल छाये हुए हैं. शुक्रवार की सुबह से ही बूंदाबादी भी शुरू हो गयी है. मौसम विभाग के अनुसार 29 नवंबर की सुबह तक बादल रह सकते हैं. इसके बाद मौसम साफ हो सकता है. पर इन परिवर्तनों की वजह से अगले एक दो दिनों में तापमान में और गिरावट होगी. यह गिरावट तीन डिग्री तक की हो सकती है.
जमशेदपुर और आसपास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार जमशेदपुर और आसपास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. अन्य जिलों में सिर्फ बादल छाये रहेंगे. एक दिसंबर तक रांची का अधिकतम तापमान 25 और न्यनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच सकता है.
बादल के छाये रहने और और बूंदाबादी की वजह से राजधानी रांची की सड़कों पर भी अवगमन कम दिखा. असर दिखा. सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही लोग बाहर निकले.
advt