
Anand Kumar
Jamshedpur : राज्य के विकास, आर्थिक उन्नति और लोगों को रोजगार देने के दावे करनेवाली कंपनियों ने बिजली, पानी और अन्य मदों में सरकार का करोड़ों, अरबों रुपया दबा रखा है. अकेले सुवर्णरेखा डैम डिवीजन-2 की बात करें, तो यहां 10 औद्योगिक इकाइयों पर जलकर यानी वाटर टैक्स का 12 अरब 13 करोड़ 59 लाख 60 हजार 151 रुपये बकाया है. यानी 1213 करोड़ रुपये से भी ज्यादा. यह रकम 2021 के लिए झारखंड के कुल बजट लगभग 91270 करोड़ का 1.33 प्रतिशत बैठती है. जमशेदपुर और सरायकेला में स्थित इन 11 औद्योगिक इकाइयों पर यह बकाया मार्च 2021 तक का है. यह राशि 10 प्रतिशत पेनल्टी जोड़ कर है. फिलहाल सुवर्णरेखा डैम डिवीजन-2 से औद्योगिक इकाइयों को औद्योगिक जलापूर्ति की दर 50.615 रुपये प्रति हजार गैलन है. यह जलकर हर साल रिवाइज किया जाता है.
बकायेदार कंपनियों में टाटा स्टील, भूषण स्टील एंड पावर, आधुनिक पावर और उषा मार्टिन (अब टाटा द्वारा अधिग्रहित) जैसी कंपनियां शामिल हैं. जल संसाधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन कंपनियों को पानी की आपूर्ति के लिए चांडिल डैम से नदी में पानी छोड़ा जाता है. हालांकि कई कंपनियां जलकर के मुद्दे पर कोर्ट चली गयी हैं.

बकाया के बारे में पूछे जाने पर जलसंसाधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि टाटा स्टील के साथ जलकर का मुद्दा कोर्ट में है. कोर्ट के आदेश पर टाटा स्टील हर साल 12 करोड़ रुपये जलकर के मद में अदा करता है. इसी तरह आधुनिक पावर नदी और डैम के विवाद को लेकर कोर्ट गया है. हालांकि इस बकाया में भूषण पावर एंड स्टील प्रा. लि., की दो इकाइयों पर भी बकाया दर्शाया गया है, लेकिन भूषण का प्लांट यहां लगा ही नहीं. इस बारे में सूत्रों ने बताया कि कंपनी द्वारा एक बार पानी लेने का एकरारनामा हो जाने के बाद जलकर जुड़ना शुरू हो जाता है. इसलिए भूषण कंपनी पर जलकर का बकाया दिख रहा है. इसके अलावा आधुनिक एलॉयल एंड पावर लि. जो बिकने के बाद अमलगम स्टील एंड पावर लि. हो गयी है, के नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में होने के कारण जलकर अभी नहीं लिया जा रहा है. फिलहाल कंपनी पर 13 करोड़ 30 लाख का जलकर बकाया है.


इन औद्योगिक इकाइयों पर है जलकर का बकाया
इकाई एकरारनामा की स्थिति बकाया जलकर (लाख में)
- टिस्को, जमशेदपुर संपादित नहीं 83787.33
- आधुनिक पावर 08.2008 29042.08
- आधुनिक एलॉयज 08.2005 1330.69
- उषा मार्टिन, जमशेदपुर 02.2017 78.45
- बिहार स्पंज, चांडिल 07.2013 2244.12
- कोहिनूर स्टील 04.2006 1621.06
- पीएचइडी, चांडिल संपादित नहीं 89.40
- भूषण पावर एंड स्टील 07.2013 1318.13
- नीलांचल आयरन 07.2013 6.43
- डिवाइन विद्युत लि. 07.2013 298.34
- भूषण पावर एंड स्टील 20.07.2013 1543.52