
Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल में बुधवार को 6 घंटे तक पानी की सप्लाई बाधित रही. गड़बड़ी की शिकायत पर जुस्को की ओर से सप्लाई को बंद करके इसे ठीक कराया गया. इस बीच जापानी बुखार व डेंगु के मरीज भी मिले. बुधवार को पटमदा की 12 साल की बच्ची को इलाज के लिए टेल्को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में चला कि उसको जापानी बुखार है. इसके पहले टेल्को में एक साथ तीन डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. इधर जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने बताया कि जिले में मिल रहे डेंगू व जापानी बुखार के मरीजों को देखते हुए सभी जगहों पर एंटी लार्वा का छिड़काव के साथ लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. घर के अंदर या बाहर पानी जमा है तो उसको हटाने के लिए कहा जा रहा है.