खैराचातर : उद्घाटन से पहले ही टंकी से रिसने लगा पानी, आक्रोशित ग्रामीण देंगे धरना
जिला परिषद मद से 7.50 लाख की लागत से हुआ है टंकी का निर्माण
Bokaro : जिले के कसमार प्रखंड अंतर्गत खैराचातर के बनिया टोला में दुर्गा मंदिर के पास जिला परिषद मद से निर्मित पानी टंकी उदघाटन से पूर्व ही रिसने लगी है. इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष तुलसीदास जायसवाल समेत अन्य ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, विधायक व उपायुक्त समेत संबंधित अधिकारियों को आवेदन लिखकर टंकी का पुनःनिर्माण कराने तथा दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार, बनिया टोला में पानी की कमी देखते हुए स्थानीय जिप सदस्य जगदीश महतो ने यहां पानी टंकी स्वीकृत करायी थी. साढ़े सात लाख की लागत से इसका निर्माण हुआ. जितेंद्र प्रजापति इसके अभिकर्ता हैं. लेकिन उन्होंने खैराचातर निवासी विजय जायसवाल (गुड़ु) के मार्फ़त कार्य कराया.
ग्रामीणों ने पहले ही की थी शिकायत
ग्रामीणों का आरोप है कि पेटी कांट्रैक्ट पर दूसरे के माध्यम से कार्य कराने के कारण ही गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा गया. प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हुआ. परिणामतः उद्घाटन से पूर्व ही टंकी जगह-जगह रिसने लगी. झाविमो नेता श्री जायसवाल के अलावा वार्ड सदस्य प्रकाश दे, छुटन दे, नेपाल पाल, गोपाल अड्डी, अजित पाल, गणेश दे, संतोष अड्डी, आनंद दे, कार्तिक पाल आदि ने कहा कि अगर दोषी लोगों पर कार्रवाई और टंकी को फिर से नहीं बनाया गया तो ग्रामीण धरना पर बैठेंगे. श्री जयसवाल ने आरोप लगाया कि निर्माण के समय ही गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाया था. फिर भी मनमाने तरीके से कार्य किया गया. इधर अभिकर्ता प्रजापति ने कहा है लीकेज को जल्द दूर कर लिया जायेगा.
इसे भी पढ़ेंः बजट सत्र को लेकर बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक से झामुमो, झामिवो सहित वामदलों ने किया किनारा
Comments are closed.