
Ranchi : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पिछले कुछ दिनों से मुंबई में हैं . वे वहां एक शादी में शिरकत करने भी पहुंचे. यह शादी धौनी की पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) की एक दोस्त की थी. इसमें धौनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे और जमकर मस्ती भी करते हुए नजर आए.
सोशल मीडिया पर इस शादी के रिसेप्शन के कुछ वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं.
Blessing your feed with morning dose of Happiness 💜#MSDhoni #Dhoni pic.twitter.com/JwZPUROZ8s
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) February 16, 2021
जानकारी हो कि कोररी की वजह से पिछले साल यूएई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के बाद से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) क्रिकेट से दूर हैं. आईपीएल 2020 के बाद धौनी रांची में अपने फार्म हाउस में फॉर्मिंग में बिजी रहे. इसके साथ ही वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :मिड डे मील योजना में कार्यरत रसोइया सह सहायिकाओं को अब प्रतिमाह मिलेगा 2000 रुपये मानदेय