
Ghatshila : दुर्गापूजा के पहले पोटका में अगर अनियमित बिजली व्यवस्था को सुदृढ नहीं किया गया तो हाता चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा. भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्य सामिति के सदस्य उपेंद्र नाथ सरदार राजू ने एक प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि बिजली की आंख मिचौनी, अनियमित विधुत आपूर्ति की शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं देना बिजली उपभोक्ताओं को परेशान करने के बराबर है. भाजपा शासनकाल में वही पुराना ट्रांसफार्मर, वही जर्जर बिजली तार, उतना ही बिजली कर्मचारी तब 20 से 22 घंटे बिजली की आपूर्ति होती थी. वर्तमान सरकार में 5 घंटे भी बिजली की सुविधा नहीं मिल रही है. विभाग मालामाल हो रहा है. दुर्गापूजा सामने है. प्रेसवार्ता में भाजपा के जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार, पूर्व मुखिया होपना माहली, योगेश भकत, धनपति भकत, भवतोष दास, सूरज मंडल, रविशंकर, सोमनाथ पाल, पप्पू नंदी, कैलाश पात्रो आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-चार लाख मुआवजा पर सहमति बनने पर सड़क से हटे ग्रामीण, विधायक ने ठेकेदार पर बनाया दबाव