
NewDelhi : क्या आप जानते है, दुनिया में सबसे ज्यादा कौन कमाता है? तो बता दें कि वॉलमार्ट फैमिली कमाई के मामले में नंबर वन है. जहां तक मुकेश अंबानी की बात है तो वे भारत ही नहीं बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर आदमी हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी का सालाना पैकेज 15 करोड़ रुपये है. वहीं, अंबानी परिवार की कुल कमाई 50.4 बिलियन (5040 करोड़) है. इस धनराशि के साथ अंबानी परिवार वर्ल्ड्स रिचेस्ट फैमिलिज़ 2019 की लिस्ट में 9वें नंबर पर है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर 9वें अमीर परिवार की कुल कमाई इतनी है तो दुनिया के सबसे अमीर परिवार की कमाई क्या होगी!
इसे भी पढ़ें – श्रीनगर में 16 अगस्त को पुलिस और सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष होने की खबर
25 सबसे अमीर परिवारों के पास 1.4 ट्रिलियन डॉलर
इस लिस्ट में सबसे ऊपर है सुपर मार्केट वॉलमार्ट को चलाने वाला परिवार. यह दुनिया का सबसे बड़ा सुपर मार्केट है. जान लें कि यह परिवार हर मिनट $70,000 यानी 49,87,675 रुपये कमा रहा है. ब्लूमबर्ग ने दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवार की लिस्ट जारी की है. इसमें पहले नंबर पर वॉलमार्ट फैमिली है. जो हर मिनट 70,000 डॉलर (49,87,675 रुपये लगभग 50 लाख), हर घंटे चार मिलियन (28,45,68,000 रुपये लगभग 28 करोड़ 46 लाख) और हर दिन 100 मिलियन (7,11,42,00,000 रुपये लगभग सात अरब 12 करोड़) कमाती है.
इन सभी 25 सबसे अमीर परिवारों के पास 1.4 ट्रिलियन डॉलर (100 ट्रिलियन रुपये लगभग ढेड़ लाख करोड़ रुपये) की धनराशि है. वॉलमार्ट फैमिली के अलावा इन परिवारों में स्निकर्स और मार्स बार्स बनाने वाली मार्स फैमिली, फरारी , हयात होटल्स को चलाने वाले परिवार भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – 200 से ज्यादा लेखकों-सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पत्र जारी कर कहा, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना असंवैधानिक