
Chatra: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के द्वितीय चरण के चुनाव में आज लावालौंग एवं हंटरगंज प्रखंड के मतदान केंद्रों में अपने निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर इस पूरी प्रक्रिया का जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-उपायुक्त अंजली यादव, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन समेत अन्य वरीय अधिकारी विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. वहीं समाहरणालय के सभा कक्ष में बने नियंत्रण कक्ष से भी उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी समेत महिला पदाधिकारियों/कर्मियों की पूरी टीम द्वारा मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है एवं समय-समय पर मतदान प्रतिशत की जानकारी ली जा रही है. लावालौंग एवं हंटरगंज के युवा, बुजुर्ग एवं महिला मतदाता जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए मतदान केंद्रों में पहुंच अपनी मतों का प्रयोग कर रहे है. मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष चुनाव एवं विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए गए है.

दोनों प्रखंडों के कुल 1,69,969 मतदाताओं के लिए 475 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 381 विभिन्न पदों के लिए 1146 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. हंटरगंज प्रखंड में कुल 28 पंचायत हैं. जबकि पंचायत समिति सदस्य के 36 सीटें और जिला परिषद के कुल तीन निर्वाचन क्षेत्र है. लावालौंग प्रखंड में मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य के छह-छह सीटें हैं. वही जिला परिषद की एकमात्र सीट है. दोनों प्रखंड घोर नक्सल प्रभावित है. यही कारण है कि सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है.

इसे भी पढ़ें: खूंटी नक्सल क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान, ड्रोन से हो रही निगरानी