
Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला अनुमंडल के चार प्रखंडों में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मतदान हो रहा है. इसे लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस बीच सुबह से ही सरायकेला के अलावा खरसावां, कुचाई, राजनगर और गम्हरिया प्रखंड के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. इसमें पुरुषों के अलावा महिला मतदाता भी काफी संख्या में रही, जो कतारबद्ध होकर अपने मतदान की बारी की प्रतीक्षा करती दिखी.
राजनगर प्रखंड में वोटिंग की रफ्तार तेज
इन चारों प्रखंडों में दिन के 11 बजे तक 47.69 प्रतिशत मतदान हो चुका था. इस दौरान वोटिंग की सबसे तेज रफ्तार जिले के राजनगर प्रखंड में 49.54 प्रतिशत रही. इसके मुकाबले सरायकेला प्रखंड में 48.79 प्रतिशत, खरसावां प्रखंड में 48.68 प्रतिशत, कुचाई प्रखंड में 47.46 प्रतिशत और गम्हरिया प्रखंड में दिन के 11 बजे तक 44.72 प्रतिशत मतदान हुआ था. हालांकि इससे पहले सुबह 9 बजे तक मतदान के सबसे तेज गति सरायकेला प्रखंड में 23.42 प्रतिशत रही. इसके मुकाबले खरसावां में 22.89 प्रतिशत, कुचाई में 21.89 प्रतिशत, राजनगर में 22.99 प्रतिशत और गम्हरिया प्रखंड में 19.27 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. आगे भी चारो प्रखंडों में मतदान का कार्य तेज गति से जारी है.


ये भी पढ़ें- फिर थम सकते हैं भारतीय ट्रेनों के पहिये, जानिये क्या हो सकती है वजह



