
New Delhi: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है ईवीएम मशीन के ज़रिए सुबह 8 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान होंगे और नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे.दिल्ली एमसीडी के एकीकरण के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं. इससे पहले ये तीन हिस्से – नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और ईस्ट दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में बंटे हुए थे. अब दिल्ली नगर निगम के 250 वॉर्डों के लिए मतदान हो रहे हैं. कुल 13,665 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और 1 करोड़ 46 लाख 73 हज़ार 847 वोटर हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi MCD Election: नगर निगम चुनाव के लिए मतदान आज, 250 सीटों के लिए 1349 उम्मीदवार मैदान में
पिछले चुनाव के नतीजे
आख़िरी एमसीडी चुनाव 2017 में हुए थे और तब वॉर्डों की कुल संख्या 272 थी. बीजेपी ने इनमें से 181 सीटों पर जीत दर्ज की थी, आप ने 48, कांग्रेस ने 30 और अन्य ने 11 सीटें जीती थीं. एमसीडी में बीजेपी की ये लगातार तीसरी जीत थी.बता दें कि 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान इसे तीन हिस्सों उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों में बांट दिया गया था हालांकि इस साल फिर से तीनों को एक कर दिया गया है. एमसीडी में बीजेपी 15 साल से काबिज़ है. MCD को 1958 में स्थापित किया गया था.