
Jamtara: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर सोशल वेलफेयर एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन कायस्थपारा के सदस्यों द्वारा क्लब ग्राउंड में एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस प्रतिस्पर्धा में कायस्थपारा क्लब के अलावे केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा नगर, विद्यासागर, पांडेडीही एवं ट्रेजरी जामताड़ा को मिलाकर कुल 6 टीमों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: रैली निकाल कर नेताजी की मनाई गयी 125वीं जयंती, लोगों ने कहा नहीं मिला उचित सम्मान
लीग कम नॉकआउट के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय एवं पांडेडीह जामताड़ा के टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया. फाइनल में केंद्रीय विद्यालय ने सीधे सेटों से पांडेडीही को 3-0 से हराकर खिताब को अपने नाम किया. एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन में क्लब के सदस्य कंचन धीवर, नदिया नंद दास, स्नेहशीष दास, भुवन भंडारी, परितोष भंडारी, चंदन दास, काजल दास, श्रीमंत धीवर, श्यामल धीवर, कौशिक मित्रा, बृजेश दास, मिलन दत्ता एवं क्लब के अनेकों सदस्य ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.