
Ramgarh: रविवार को विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रामगढ के मारवाड़ी धर्मशाला के विशाल सभागार में, विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथियों के द्वारा मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर महाआरती किया गया,एवं पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया. अतिथियों को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व डीआईजी सुधीर झा एवं प्रदीप शर्मा झारखण्ड प्रदेश मुख्य महासचिवविश्व ब्राह्मण संघ एवं विप्र फाउंडेशन. विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्र, इला रानी पाठक एवं कमल नाथ चौधरी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेश मिश्रा ने और संचलन विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष श्याम शर्मा ने किया.
इसे भी पढ़ें : चतरा सदर अस्पताल : डीएस की मनमानी से हॉस्पिटल के स्टाफ परेशान
इस वर्ष भी अनेकों कार्यक्रम किया गया एवं मुख्य वक्ताओ के द्वारा अपने अपने विचार रखे गए. इसके बाद नविन पाठक के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया.उसके बाद अटूट भण्डारा का आयोजन किया गया. इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से उपस्थित रहें सुरेश गणक, सरोज झा, पं राजीव ठाकुर, रवि शंकर राय, रवि मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, आरती शर्मा,संजू शर्मा संध्या पाठक, गायत्री पाण्डेय,विजय प्रताप ओझा, महेन्द्र दुबे, रवि मिश्रा, कमल शर्मा, शिवा नन्द पाठक नागेंद्र पाठक संदीप शर्मा, रामभगत शर्मा, पप्पू शर्मा सुरेंद्र पाण्डेय अवधेश पाठक कृति गौरव सम्पूर्ण ब्राह्मण परिवार रामगढ झारखंड उपस्थित थे.