
Ranchi : झारखंड हाइकोर्ट की सुनवाई अब वर्चुअल होगी. हाइकोर्ट की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए कोर्ट वर्चुअल होगी. हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से इस संबध में मांग की गयी थी. एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस को मामले में पत्र लिखा था, जिसमें वर्चुअल सुनवाई की मांग की गयी थी. एसोसिएशन ने तीन जनवरी से ही वर्चुअल सुनवाई की बात की थी. जिसे हाइकोर्ट ने लागू किया. हाइकोर्ट की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी देखी जा रही है. संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि सुनवाई वर्चुअल माध्यम से हो. संक्रमण को देखते हुए 3 जनवरी से ही सुनवाई ऑनलाइन की बात कही गयी थी.
मालूम हो कि कोरोना के सेकेंड वेव के दौरान भी हाइकोर्ट में सुनवाई वर्चुअल हुई थी. वहीं बार काउंसिल के आदेश के बाद सिर्फ महत्वपूर्ण और जनहित मुद्दों पर ही सुनवाई हुई थी.
इसे भी पढ़ें – पटना हाइकोर्ट के जज और कर्मचारी कोरोना संक्रमित, कल से वर्चुअल सुनवाई

