
Mumbai : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर नन्ही परी आयी है. विराट पापा बन गये हैं. उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोमवार दोपहर एक बेटी को जन्म दिया था. इन दोनों की नन्हीं परी की एक तसवीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. यह फोटो विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
इसे भी पढ़ें :अश्विन पर मैदान में छींटाकशी करनेवाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने मांगी माफी
विकास कोहली ने अपने इंस्टाग्राम में बच्ची का वीडियो डाला है. जिसमें बच्ची के सिर्फ नन्हें पैर नजर आ रहे हैं. बच्ची के पैर तौलिये में लिपटे हुए हैं. विकास ने परिवार की नन्हीं सदस्य का स्वागत किया है. कल दोपहर बाद विराट कोहली ने खुद ट्वीट कर अपने पापा बनने की घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि उनके घर एक बच्ची का जन्म हुआ है. इसके बाद उनके परिजनों, दोस्तों और फैन्स की तरफ से बधाइयों का तांता लग गया है.
इसे भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया दौराः बुमराह के बगैर अंतिम व निर्णायक टेस्ट में उतरना पड़ सकता है भारतीय टीम को