
Mumbai: वन डे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली की नाराजगी सामने आने लगी है. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ी इन दिनों लगातार अभ्यास कर रहे हैं. इस अभ्यास सत्र में कैप्टन कोहली शामिल नहीं हो रहे हैं. कोहली ने इस बारे में कुछ बताया भी नहीं है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि विराट को अभ्यास कैंप के बार बताया गया था. वह कैंप में अभी तक शामिल नहीं हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंःपीएम आदर्श ग्राम योजना: 668 में से 15 गांवों की ही योजना हो पायी है स्वीकृत
मालूम हो कि बीते सप्ताह ही बीसीसीआई ने विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी है. विराट ने इच्छा जाहिर की थी कि वह टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद वनडे और टेस्ट में कप्तान बने रहेंगे. वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व करना चाहते थे. बीसीसीआइ विराट के इस फैसले से सहमत नहीं था. विराट को हटना पड़ा. हालांकि, बीसीसीआइ के इस फैसले की आलोचना भी हो रही है.