
Patna: राजधानी में बुधवार को शराब की तस्करी को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. पत्थरबाजी की इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. घटना सचिवालय थाना इलाके के आर ब्लॉक चौराहा के पास की है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. सचिवालय थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता ने घटना की पुष्टि की है.
ये भी पढ़े : Jharkhand: सब्सिडी पर खाद लेने वाले किसानों को भी दूसरी सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

