
Ramgarh: जमीन बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जल-जंगल और जमीन की सुरक्षा के लिए हेसला,मनुवा, महतो टोला बिन्झार के ग्रामीणों ने पैदल रैली निकाला. यह रैली हेसला से शुरू होकर नईसराय चौक होते हुए दामोदर नदी पुराना पुल माईन्स रेस्क्यू शास्त्री नगर से डॉक्टर्स कॉलोनी होकर मेन रोड निकलकर बिन्झार पानी टंकी के समीप सभा की गई.
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कई दशकों से यहां के स्थानीय ग्रामीणों, मूल निवासियों ने जंगल, जमीन ,गैरमजरूआ सरकारी जमीनों को हिफाजत एवं सुरक्षा कर रखी है. जिसे भू माफियाओं ने अबैध ,जाली, फर्जी कागजात के आड़ में पेड़ पौधों को काटकर जमीनों की खरीद- बिक्री करने का धंधा कर रहा है.भू माफियाओं जमीन चोरों के मंसूबे इस तरह के नापाक इरादे को ग्रामीण जनता चकनाचूर कर देगी. ग्रामीणों के रैली- मार्च के माध्यम से उपायुक्त रामगढ़ से ग्रामीण जनता मांग करती है कि भूमि चोरों के ऊपर त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल की जमीनों, जंगल के इर्द-गिर्द गैरमजरूआ जमीनों की भूमि- माफियाओं के द्वारा बनाए गए तमाम फर्जी कागजातों को अविलम्ब खारिज किया जाए.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह: ग्राफिक्स डिजाइनर रंजीत हत्याकांड का मुख्य अपराधी जावेद मुंबई से गिरफ्तार