
Ghatshila: पोटका प्रखंड के ग्वालकाटा पंचायत के ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण की मांग की मांग की है. इस संबंध में पंचायत के मुखिया सीताराम हांसदा के नेतृत्व में ग्रामीण उपायुक्त विजया जाधव से मिला एवं मांगपत्र सौंपा.
मांगपत्र में कहा गया है कि पोटका प्रखंड अन्तर्गत ग्वालकटा पंचायत में बीते 70 सालों से सुगमता पूर्वक आवागमन हेतु सड़क नहीं है. सड़क की सुविधा नहीं होने से कई गांव के छात्र- छात्राओं को स्कूल आने- जाने में कठिनाई हो रही है. मरीज, डिलीवरी पेसेंट को अस्पताल ले जाने में भी दिक्कत होती हैं. दो मुख्य सड़कों में गोरग्राम रामजंगा से शोसानघुटु, मोहनाडीह, चुकनुडीह, बलियागोड़ा होते हुए बांकाई तक तथा नरसिंह चौक से मुरुघूटू पाण्डुआकोचा होते हुए धतकीगोड़ा, साहरघुटु तक पक्की सड़क निर्माण कराना जरूरी है. इस अवसर पर हामे मार्डी, सनातन सोरेन, समाज सेवी जगन्नाथ सोरेन उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-Chaibasa: विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर बनेगा इली नदी पर पुल, झींकपानी-तांतनगर प्रखंड को जोड़ेगी यह पुल