
Ranchi: राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने दो गौ तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है जबकि तीन गौ तस्कर फरार हो गये हैं. गिरफ्तार तस्करों का नाम मोहम्मद साहेब और मोहम्मद इमरोज है. दोनों डोरंडा के रहने वाले हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक बाबर और तय्यब व अन्य एक भागने में कामयाब हुए.
गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि गोवंश लाली के जंगल से मौलाना आजाद कॉलोनी ले जा रहे थे जहां हत्या कर मांस की बिक्री की जाने वाली थी.
इस क्षेत्र में पहले भी गौ तस्करों के साथ गोवंश पकड़े गये हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गौ तस्करी के लिए गौ तस्कर नये नये इलाके का रास्ता ढूंढ़ते हैं सुनसान रास्ते को देखकर निकल जाते हैं.
पुलिस ने गोवंश को थाना परिसर में ही रखा है और शुक्रवार को गौशाला भेज दिया जायेगा.