
Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सोमाय झोपड़ी गटरापाड़ा में जुआ खेल का विरोध करने पर ग्राम प्रधान के साथ गाली-ग्लौज की गई और उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी गई. इस मामले में दूसरे पक्ष के गिड्डू लोहार का कहना है कि ग्राम प्रधान और मुखिया की ओर से उनके साथ और परिवार के लोगों के सात मारपीट की गई है.
घर में घुसकर मारपीट का आरोप
गिड्डू लोहार का कहना है कि ग्राम प्रधान व अन्य लोगों ने उनके घर में सुबह 7.30 बजे घुसकर मारपीट की. उनका कहना है कि वे पड़ोस के झगड़े को सुलझाने के लिए शनिवार को गये हुए थे. उसी का बदला लेने के लिए रविवार को आरोपी घर में घुस गये थे.


जुआ बंद कराने पर लगा रहे आरोप


स्थानीय नरेश सोय का कहना है कि बागबेड़ा गटरापाड़ा में जुआ बंद करवाए जाने के कारण गिड्डू की ओर से इस तरह का झुठा आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले को जानती है. दो दिनों से जुआ बंद होने के कारण इससे जुड़े लोगों को परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें- हाथी ने किसान को पटक कर मार डाला, दूसरे दिन बरामद हुआ शव