
Giridih : गिरिडीह के तिसरी अंचल निरीक्षक गोपीनाथ का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. घूस लेने का यह वीडियो उनके ऑफिस का होने का दावा किया जा रहा है. वीडियो में अंचल निरीक्षक के टेबल के आसपास लोग दिख रहे हैं. वह किसी व्यक्ति रुपये पकड़ते हुए स्पष्ट दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःविडंबनाः राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मैडल बटोर चुकी सुमति खेतों में कर रही है दिहाड़ी मजदूरी
फिलहाल यह स्पस्ट नहीं हुआ है कि यह वीडियो कब का है. वीडियो प्रतीत हो रहा है कि जमीन के दस्तावेज और दाखिल खारिज के नाम पर रिश्वत लिया जा रहा है. अंचल निरीक्षक गोपीनाथ जमीन के मालिक से मोलभाव भी कर रहे है.
इसे भी पढ़ेंः6th JPSC: झारखंड लोक सेवा आयोग ही हाइकोर्ट की डबल बेंच में करेगा अपील
इधर इस मामले में जब अंचल निरीक्षक गोपीनाथ से बात की गई तो कुछ कहने से इन्कार करते हुए न्यूज़ विंग के पत्रकार से वीडियो की मांग करने लगे. दूसरी ओर तिसरी के co असीम बाड़ा से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने इस तरह के किसी मामले की जानकारी होने से इन्कार किया.