
Vice-President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत हुई है. जगदीप धनखड़ भारत के 14वें राष्ट्रपति होंगे. उन्हें सांसदो के 528 वोट मिले जबकि विपक्ष की साझेदार उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले.
बता दें कि आज पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने भी व्हील चेयर पर पहुंचकर वोटिंग की. इस चुनाव में मुकाबला NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है. 80 वर्षीय अल्वा (Margaret Alva) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं. वहीं, धनखड़ 71 वर्ष के हैं और वह राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, उनकी पृष्ठभूमि समाजवादी रही है.
10 अगस्त को पूरा हो रहा नायडू का कार्यकाल
राज्यसभा सोमवार को सभापति वेंकैया नायडू को विदाई देगी. उनका कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो रहा है. 11 अगस्त को नए उपराष्ट्रपति पदभार संभालेंगे. राज्यसभा के सभापति का कार्यकाल पांच वर्ष जबकि सदस्य का छह वर्ष होता है.

