
Mumbai: हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का निधन हो गया है. वे 5 नवंबर से पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे. उनकी बॉडी के कई पार्ट्स ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था. 77 वर्षीय अभिनेता के निधन की पुष्टि अभिनेता की बेटी ने की है. उन्होंने कहा, “यह पुष्टि की जाती है कि श्री विक्रम गोखले का आज दोपहर निधन हो गया. हम इस कठिन समय में सभी को उनकी शुभकामनाओं, समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं”. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता के अवशेषों को बाल गंधर्व रंग मंदिर ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार पुणे के ही वैकुंठ में किया जाएगा. अभिनेता के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही शोक की लहर दौड़ गई है.
इसे भी पढ़ें: Constitution Day: PM मोदी बोले- भारत लोकतंत्र की जननी, संविधान को समझें युवा

बालीवुड दिग्गजों ने जताया शोक
दिवंगत अभिनेता विक्रम गोखले के निधन पर अभिनेता अनुपम खेर बेहद दुखी हैं. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर दिल टूटने वाला इमोजी साझा कर दुख जताया है. वहीं अभिनेता अक्षय कुमार ने भी दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘विक्रम गोखले जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। उनके साथ भूल भुलैया, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम किया, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। ॐ शांति ‘।