
Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिले के कांदरबेड़ा-दोमुहानी सड़क पर हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना कपाली ओपी क्षेत्र के रुगड़ी के पास घटी, जब एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में बाइक चला रहा सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजा गया है. बाइक से टकराने के बाद ट्रक सड़क किनारे 10 फीट नीचे खेत में जा गिरा, जिसे पोकलेन की मदद से निकाला गया. चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. सूचना मिलने के बाद कपाली पुलिस रुगड़ी पहुंच घटना की जानकारी ली. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. बता दें कि कांदरबेड़ा-दोमुहानी सड़क पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. स्थानीय प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिए जरूरी कदम नहीं उठाये जाने पर ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने सड़क पर वाहनों की गति सीमा नियंत्रित करने और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें – भवन प्रमंडल चाईबासा में काम होने के बाद निकलता है टेंडर, ठेकेदारों ने काटा बवाल
