
Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन से मवेशियों के टकराने का सिलसिला खत्म होता नहीं दिख रहा है. गुरुवार को वंदे भारत ट्रेन एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई है. गुजरात में उदवाड़ा और वापी स्टेशनों के बीच गुरुवार शाम गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस से एक मवेशी टकरा गया. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर से ट्रेन के फ्रंट पैनल को मामूली नुकसान पहुंचा है. दो महीने पहले परिचालन शुरू होने के बाद से इस मार्ग पर सेमी-हाई स्पीड ट्रेन से मवेशी के टकराने की यह चौथी घटना है.

इसे भी पढ़ें: करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़ा कर फरार आरोपी राजू कुमार वर्मा को Ed ने गिफ्ट का प्रलोभन दे किया गिरफ्तार
उदवाड़ा और वापी के बीच हुई घटना
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि घटना उदवाड़ा और वापी के बीच समपार फाटक संख्या 87 के पास शाम करीब छह बजकर 23 मिनट पर हुई. कुछ देर रुकने के बाद शाम 6.35 बजे ट्रेन दोबारा रवाना हुई. हालांकि हादसे के बाद यात्रियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ जानवरों के टकराने का ये कोई पहला मामला नहीं है. वंदे भारत इससे पहले भी तीन बार हादसे का शिकार हो चुकी है. इससे पहले बंदे भारत 29 अक्टूबर को अतुल रेलवे स्टेशन के पास सुबह 8 बजे बैल के टकरा गई थी. वहीं छह अक्टूबर को भी वंदे भारत ट्रेन सुबह 11 बजकर 18 मिनट पर हादसे का शिकार हो गई थी. ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के नजदीक भैंसों के झुंड से टकरा गई थी. ये ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद जा रही थी.