
Ranchi : बाल संरक्षण इकाई के रिक्त पद भरने की तैयारी शुरु कर दी गयी है. राज्य बाल संरक्षण संस्था के निदेशक सह सदस्य सचिव राजेश्वरी बी ने इसको लेकर सभी जिले के उपायुक्त को निर्देश दिया है. झारखंड के 24 जिलों में 193 पदो पर नियुक्ति होनी है. बाल संरक्षण इकाई में संविदा पर नियुक्ति की जायेगी. जिला स्तरीय पदो पर नियुक्ति के लिये उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित नियुक्ति समिति द्वारा पूर्ण किया जाना है. बाल संरक्षण संस्था के निदेशक ने अपने पत्र में लिखा है कि बाल संरक्षण सेवायें योजना सफलता पुर्वक संचालन के लिये उच्च प्राथमिकता देते हुए जुलाई माह तक नियुक्ति प्रकिया पूर्ण कराकर अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे.
इसे भी पढ़ें : श्रावणी मेला के पहले चकाचक होगा दुमका-बासुकीनाथ रोड, पथ सचिव ने NHAI को दिया निर्देश