
Lucknow: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को 2529 नये मामले सामने आये. जो एक दिन में मिले सर्वाधिक नये केस हैं. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 36 और लोगों की मृत्यु के साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की तादाद बढ़कर 1298 हो गयी है.
इसे भी पढ़ेंःदिल्ली में Corona केस सवा लाख से पार, केजरीवाल ने कहा-सरकार मुफ्त दे रही है प्लाज्मा
राज्य में 1298 लोगों की मौत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 36 और लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1298 हो गयी है.
इस दौरान संक्रमण से कानपुर नगर में सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा गोरखपुर में चार, लखनऊ, मेरठ, बरेली, बलिया, फिरोजाबाद, उन्नाव और बलरामपुर में दो-दो मरीजों की मौत हो गई. साथ ही झांसी, मुरादाबाद, बाराबंकी, गाजीपुर, इटावा, सिद्धार्थनगर, अमेठी और कानपुर देहात में कोविड-19 संक्रमित एक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई.
इसे भी पढ़ेंःबिहार: Corona के 1625 नये केस, संक्रमित मामले बढ़कर 31691 हुए
लखनऊ बन रहा एपिसेंटर
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2529 नये मरीज सामने आए हैं. लखनऊ में एक बार फिर सबसे ज्यादा 307 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा झांसी में 185, कानपुर नगर में 182, गोरखपुर में 126 और गाजियाबाद में 115 नए मरीजों का पता लगा है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब कोरोना का नया एपिसेंटर बनती जा रही है.
राजधानी लखनऊ में कोरोना नियमों की अनदेखी लोगों पर भारी पड़ रही है. लखनऊ में बढ़ते केसेज पर जिला प्रशासन का दावा है कि टेस्टिंग बढ़ाए जाने के बाद केस बढ़ हैं. पिछले हफ्ते मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक प्रदेश की राजधानी में 80 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुके हैं.
बता दें कि लखनऊ जिला प्रशासन ने पिछले सोमवार को चार पुलिस थानों- सरोजनी नगर, आशियाना, गाजीपुर और इंदिरानगर में 24 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. वहीं शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा, ऐसे में लखनऊ के सर्वाधिक केस मिलने वाले इन चार इलाकों में 26 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 35,803 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार कुल 21,003 एक्टिव मामले हैं.
rolex replicas swiss made grade 1 is also available with delicate watches for women.
I used to be able to find good info from your blog posts.
Thanks for fantastic info I was looking for this info for my mission.
I like the valuable information you provide in your articles.
I like the valuable information you provide in your articles.
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.