
Koderma: उपायुक्त रमेश घोलप के द्वारा गुरुवार को कोडरमा जिला के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अंबाडीह प्रखंड जयनगर को मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रदान किया गया. इस पुरस्कार को प्रदान करने हेतु राज्य स्तर से चयनित किया जाता है.
मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार उपायुक्त के द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र विद्यालय प्रबंधन के प्रधानाध्यापक, प्रबंधन अध्यक्ष एवं बाल संसद के स्वच्छता मंत्री को प्रदान किया गया. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अंबाडीह के प्रधानाध्यापक प्रयाग चंद्र यादव, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन पचन सिंह एवं बाल संसद सन्नी कुमार को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
पूरे झारखंड में राज्य स्तर पर 119 विद्यालय का चयन किया गया, जिसमें कोडरमा जिले से 1 विद्यालय का चयन हुआ है। इस विद्यालय को प्रोत्साहन राशि के रुप में 1 लाख रुपये प्रदान किया गया. विद्यालय प्रमाणीकरण के तहत कोडरमा जिले के कोडरमा प्रखंड अंतर्गत तीन विद्यालयों का राज्य स्तर पर चयन किया गया है. जिसमें प्राथमिक विद्यालय असनाबाद, उ. प्रा. विद्यालय हरिजन टोला इंदरवा बस्ती झुमरी तिलैया तथा उ. प्रा. विद्यालय डोइयाडीह का चयन किया गया है.
तीनों विद्यालय के सचिव सह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय असनाबाद श्रीमति नीता सिन्हा एवं श्रीमति इंदु कुमारी, उप्रा विद्यालय हरिजन टोला इंदरवा बस्ती के उमेश राम एवं दीपक कुमार तथा उप्रा विद्यालय डोइयाडीह के श्रीमति मंजु सिंह को उपायुक्त के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मौके पर अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, जिला शिक्षा अधीक्षक नवल किशोर, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कोडरमा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कोडरमा, कनिय अभियंता सर्व शिक्षा अभियान व स्कूलों के शिक्षकगण मौजूद थे.