
New Delhi: अमेरिका की मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने भारत आने का निर्णय ले लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कंपनी की ईकाई बेंगलुरु में होगी. यहाँ वह अपना न केवल रिचर्स एंड डेवलेपमेंट यूनिट खोलेगी बल्कि मैन्युफैक्चरिंग भी करेगी.
टेस्ला मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इस यूनिट को पंजीकृत किया गया है. इसे 8 जनवरी को शामिल किया गया है. कंपनी ने यहां अपने निदेशकों को भी चुन लिया है. इनके नाम वैभव तनेजा, वेंकटरांगम श्रीराम, और डेविड जॉन फेंस्टीन हैं.
बता दें कि दिसंबर 2020 में एक ट्विटर यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए टेस्ला प्रमुख एलोन मस्क ने कहा था कि टेस्ला भारत में 2020 तक भले ही न हो लेकिन ये 2021 में जरूर वहां होगी. इससे पहले कंपनी ने 2020 में यह पुष्टि की थी कि कंपनी भारत में लॉन्च ऑपरेशन करना चाहती है.
वहीं, एक इंटरव्यू में टेस्ला के बारे में बात करते हुए, केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने भी कहा था कि कंपनी 2021 की शुरुआत तक भारत में अपना परिचालन शुरू कर देगी.
इसे भी पढ़ें – गिरिडीह : घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध इस्तेमाल को लेकर 6 नर्सिंग होम के खिलाफ केस दर्ज