
Giridih : मुंद्रा राइस मिल में कर्मी की मौत के बाद रविवार को परिजनों और माले नेताओ ने सारा दिन राइस मिल का गेट जमकर मुआवजा की मांग करते हुए धरना दे दिया.
इस दौरान जब फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता के लिए कोई नहीं आया तो परिजनों ने देर रात सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण आवागमन पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अश्रु गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. पथरबाजी भी हुई, जिसमें एक जवान सुधीर कुमार घायल हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः कल से शुरू होगा कोविड-19 का प्रीकॉशनरी डोज, जानिये किन लोगों को दिया जायेगा
बतातें चलें कि गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना के सिमरियादौड़ा के युवक सद्दाम आलम फैक्ट्री के भीतर घायल हो गया था. जख्मी होने के बाद मृतक की मौत रविवार को धनबाद में इलाज के दौरान हो गयी. इसके बाद मृतक की बॉडी रविवार दोपहर गिरिडीह पहुंची.
इसे भी पढ़ेंः पलामू : जिले में रविवार को मिले 120 कोरोना संक्रमित, सक्रिय मामले 438