
Muzzfarnagar: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर गोलीबारी की और उनसे दो सर्विस राइफल लूट ली. हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इसे भी पढ़ेंःनावा पावर का 200 ट्रक कोयला बनारस भेज रही थी प्रणव नमन कंपनी, यूपी में पकड़े गये ट्रक
पुलिस चौकी के पास लूटी राइफल


सर्किल अधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि यह घटना झिंझाना थाना अन्तर्गत बिडोली रोड पर मंगलवार रात को हुई. तिवारी ने बताया कि होम गार्ड संजय और अन्य पुलिसकर्मी संसार सिंह कमालपुर चौकी के नजदीक थे. उसी दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों को घेर लिया. दोनों अपराधियों ने उन पर गोली चलाई और उनकी राइफलें लूट ली.




इसे भी पढ़ेंःएक साल में जहरीली शराब से 30 मौत के बाद क्या मुट्ठी भर पुलिस से उतर जाएगा उत्पाद विभाग का हैंगओवर !
सीओ ने बताया कि होम गार्ड संजय घायल हो गया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. घटना के बारे में सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है.