
Lucknow : यूपी के घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है. उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की ओर से 23 जुलाई को घोषित नई बिजली दरें आज से लागू हो गई हैं. 100 से कम और 500 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कमी आएगी. यूपी बिजली नियामक आयोग ने बिजली बिल की दरों में कटौती करके प्रदेश के 1.20 करोड़ गरीब उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है.
नई दरों के मुताबिक, 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर अधिकतम 6.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा. सरकार ने 7 रुपये का स्लैब वापस ले लिया है. वहीं, घरेलू बिजली की अधिकतम दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट होगी. ग्रेटर नोएडा में बिजली की दरों में करीब 10 फीसदी की कटौती की गई है. घरेलू बिजली की अधिकतम दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट होगी.
नई दरों के अनुसार 300 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने पर अधिकतम 6.50 रुपये की दर से शुल्क लिया जाएगा. 151 से 300 यूनिट तक बिजली 6 रुपये, 101 से 150 यूनिट 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी. घरेलू बीपीएल बिजली 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी. BPL परिवारों को 100 यूनिट के लिए अब सिर्फ 3 रुपए यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ेगा. इससे पहले यह 3.35 रुपए था.


इसे भी पढ़ें: मुहर्रम को लेकर केन्द्रीय शांति समिति की बैठक, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर



