
Uttar Pradesh: यूपी में आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. इसमें 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले की 55 विधानसभा सीटों के लिए 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. बता दें कि दूसरे चरण में 9 जिलों से 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.


नौवीं बार जीत दर्ज करने उतरे सुरेश खन्ना
योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर की सदर सीट से चुनाव लड़ रहे है. जिन्होंने पिछले चुनाव में सपा उम्मीदवार को 16 हजार से अधिक मतों से हराया था. इस सीट पर वह 1989 से लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं. इस बार उनका इरादा नौवीं बार भी जीत दर्ज करने का है. इस बार उनके सामने सपा के तनवीर खान, कांग्रेस की पूनम पांडे और बसपा के सर्वेश चंद्र भी मैदान में हैं.
इसे भी पढ़ें:चाईबासा : बालू के अवैध व्यापार के खिलाफ अभियान, ट्रैक्टर जब्त, अवैध कारोबारियों में हड़कंप