
Ranchi. झारखंड में अनलॉक-टू का एलान हो गया है. इसके तहत जहां कुछ छूट दी गयी है, वहीं कुछ पाबंदियां बढ़ायी गयी हैं. प्रतिबंध आगामी 16 जून तक जारी रहेंगे. शनिवार शाम पांच बजे से सोमवार सुबह छह तक राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा.
आपदा प्रबंधन प्राधिकार के उपाध्यक्ष और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया को बताया कि पहले से जिन दुकानों को खोलने की इजाजत दी गयी थी, उनकी समय सीमा दो बजे से बढ़ाकर चार बजे तक कर दी गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज सीएम सचिवालय में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
जो निर्णय लिये गये


1.पूर्वी सिंहभूम को छोड़ कर सब जिलों में सभी दुकानें 4 बजे अपराह्न तक खुल सकेंगी.




- पूर्वी सिंहभूम जिले में कपड़ा, जूता, cosmetic और आभूषण की दुकानों को छोड़ कर बाकी सब दुकानें 4 बजे अपराह्न तक खुल सकेंगी.
- सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय 1/3 मानव संसाधन के साथ 4 बजे अपराह्न तक खुल सकेंगे.
- शनिवार की शाम 4 बजे से सोमवार के सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें ( सब्जी-फल- किराना की दुकान सहित) बंद रहेंगी. स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान खुले रहेंगे.
- रेस्तरां से भोजन की होम delivery के साथ take away की भी अनुमति प्रदान की गई.
- शॉपिंग माल, सिनेमा हॉल, क्लब, बार, banquet हॉल, मल्टीप्लेक्स, Departmental स्टोर बंद रहेंगे.
- स्टेडियम, gymnasium, स्विमिंग पूल और पार्क बंद रहेंगे.
- समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.
- आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे पर लाभुकों को घर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.
- 5 व्यक्ति से अधिक के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा.
11.विवाह में अधिकतम 11 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्ति.
- धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे.
- जुलूस पर रोक जारी रहेगी.
- बस परिवहन पर रोक जारी रहेगी.
- राज्य के द्वारा कराने वाली परीक्षा स्थगित रहेंगी.
- मेला और प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी.
- निजी वाहन से एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए, दूसरे राज्य से झारखंड आने के लिए या झारखंड से दूसरे राज्य जाने के लिए ई पास आवश्यक होगा.
- कुछ अपवाद को छोड़कर दूसरे राज्य से झारखंड आने वाले को 7 दिन का होम quarantine अनिवार्य होगा.
- सार्वजानिक स्थान पर मास्क पहनना और सामजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है.
- आदेश के उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धारा अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी.
जिलों से वापस बुलायी जा रही फोर्स
बता दें कि विगत तीन जून को ही सरकार ने इस बात के संकेत दिये थे कि कोरोना संक्रमण की दर में कमी होने पर लॉकडाउन में ढील दी जायेगी. लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए भेजी गयी पुलिस फोर्सेज को वापस बुलाया जा रहा है. राज्य के आईजी ऑपरेशन एवी होमकर ने जिलों के एसपी को पत्र लिखकर कहा है कि जिले में जो अतिरिक्त फोर्स भेजी गयी है, उन्हें वापस मुख्यालय के रिलीज करें. बता दें कि एक हफ्ते पहले आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने कई तरह के प्रतिबंधों में ढील देते हुए 10 जून तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया था.
राज्य में फिलहाल कोरोना के 5312 सक्रिय मरीज
बता दें कि बीते एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में कमी आयी है. मंगलवार को राज्य में कुल 603 कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके पहले चार-पांच दिनों से राज्य में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या 500 से नीचे चल रही थी. पूर्वी सिंहभूम में मंगलवार को मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी और यहां एक दिन में 358 नये संक्रमित मिले, जबकि सोमवार को यहां 51 मरीज मिले थे. मंगलवार को आये आंकड़े के अनुसार, फिलहाल राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5312 रह गई है. राज्य में 12 जिले ऐसे रहे जहां मंगलवार को मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 10 से कम रही है. इन जिलों में बोकारो, चतरा, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गोड्डा, जामताड़ा, रामगढ़, साहिबगंज, सरायकेला आदि शामिल हैं.