
Ranchi: राजधानी रांची स्थित सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने निखिल नामक युवक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया. निखिल कुमार किशोरगंज रोड नंबर 9 का रहने वाला है.
सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि निखिल की बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है. घायल युवक की उम्र 15 वर्ष है हालांकि अज्ञात युवक चाकू से हमला कर फरार हो गया है लेकिन पुलिस उसकी जांच में जुट गई है और सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- पत्नी छोड़ कर क्या भागी, एक के बाद एक 18 महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया
पिछले माह दिसंबर में सुखदेवनगर थाना के पास एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी और अन्य दो युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इस वारदात को सुखदेव नगर थाना के 100 मीटर की दूरी पर हुई थी और इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया था जिसमें से 2 नाबालिग थे.
इसे भी पढ़ें- सचिवालय स्वयंसेवक संघ को प्रशासन ने नहीं दी आंदोलन की अनुमति, अब फिर जुटे आर-पार की लड़ाई में