
Ranchi : राजधानी रांची में अपराधी का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और वह कोई भी घटना को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं. रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित आदर्श नगर में टेंट हाउस मालिक के घर पर फायरिंग की गयी.
इसे भी पढ़ेंः कहीं इतिहास न बन जाये कैथी लिपि, चंद लोग ही हैं जानकार
टेंट हाउस के मालिक का नाम नारायण गुप्ता प्रसाद है. अपराधियों द्वारा तीन राउंड गोली चलाई गयी. लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची. और तीन खोखा बरामद किया. यह घटना बीती रात पौने बारह बजे की है.


यह जानकारी भी मिल रही है कि टेंट हाउस मालिक से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन दिनेश गोप के नाम पर लेवी मांगी गयी थी. सूचना है कि दिनेश गोप के नाम पर शहर के कई अन्य बिज़नेस मैन से लेवी मांगी जा रही है.


इसे भी पढ़ेंः कहानियां झारखंड आंदोलन की-6 : जब आंदोलनकारियों का होनेवाला था सेंदरा