
Ghatshila : अनुमंडल अस्पताल घाटशिला के स्वास्थ्यकर्मियों ने अनोखी पहल शुरू की है. इस पहल की सराहना करते हुए सिविल सर्जन डा. जुझार माझी ने भी कर्मचारियों का हौसलाआफजाई की है. अनुमंडल अस्पताल के कर्मियों ने अस्पताल के वेस्ट मेटेरियल मसलन एंबुलेंस के पुराने टायर, कांच की बोतल, फिनायल की बोतल, टिन का डब्बा आदि का रंग- रोगन कर पौधा लगाने की शुरुआत की है.
अनुमंडल अस्पताल के ब्लॉक मैनेजर मयंक सिंह ने बताया कि इन सभी वेस्ट मेटेरियल का रंग – रोगन कर सुंदर व स्वच्छ बनाया जा रहा है. इसमें अस्पताल के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान है. वेस्ट मेटेरियल में मनी प्लांट से लेकर कई सुगंधित पुष्प, हर्बल प्लांट आदि लगाए जाएंगे ताकि अस्पताल चारों तरफ से सुंदर व स्वच्छ दिखे. उन्होंने कहा कि पिछली बार कायाकल्प योजना के तहत अनुमंडल अस्पताल को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला था. इस बार प्रयास किया जा रहा है कि पर्यावरण को लेकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल श्रेष्ठ अस्पताल का अवार्ड जीत सके. इस कार्य के लिए अनुमंडल अस्पताल के कर्मचारी सुपर्णा कुंडू, सुप्रिया दे, वीर सिंह प्रजापति, आलू महतो, हीरामनी सहित अन्य शामिल थे.

