
New Delhi: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण विधेयक को लागू किए जाने की आवश्यकता है. धर्म या समाज के किसी भी वर्ग पर इसका फोकस नहीं होगा. यह पूरे देश के भले के लिए है. उन्होंने सीमित संसाधनों का हवाला देते हुए कहा कि भारत में प्रति मिनट तीस बच्चे पैदा हो रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा, जनसंख्या नियंत्रण विधेयक महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमारे पास सीमित संसाधन हैं. चीन ने जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए ‘वन चाइल्ड पॉलिसी’ (एक बच्चे की नीति) लागू की और विकास किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “चीन में प्रति मिनट दस बच्चे पैदा होते हैं और भारत में प्रति मिनट तीस बच्चे पैदा होते हैं. हम चीन का कैसे मुकाबला करेंगे?”
इसे भी पढ़ें: रिम्स में भर्ती निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल के डिस्चार्ज पर लगी मुहर, भेजी गई होटवार जेल

उन्होंने कहा, जनसंख्या नियंत्रण विधेयक जरूरी है. रिपोर्ट कहती है कि उस देश (चीन) की जीडीपी 1978 में भारत से कम थी, उसने ‘वन चाइल्ड पॉलिसी’ अपनाई और करीब साठ करोड़ जनसंख्या को नियंत्रित करके विकास किया. उन्होंने आगे कहा, विधेयक को उनकी आस्था और धर्म की परवाह किए बिना सभी के लिए लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इस कानून का पालन नहीं करते हैं, उन्हें कोई सरकारी लाभ नहीं दिया जाना चाहिए. उनके मतदान का अधिकार भी वापस लिया जाना चाहिए.
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अगले साल तक चीन को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाला देश हो सकता है. हालांकि, वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्ट्स -2022 ने इस बात पर भी प्रकाश डाला है कि भारत की कुल प्रजनन दर काफी कम हो गई है. 1950 में प्रति महिला 5.9 बच्चों को जन्म देती थीं जो 2020 में 2.2 बच्चे प्रति महिला हो गई थी.