
New Delhi: भारत में बेरोजगारी दर नवंबर महीने में पिछले तीन महीनों के उच्चतम स्तर 8 प्रतिशत पर पहुंच गई है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन (सीएमआई) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, शहरी भारत में बेरोजगारी दर ग्रामीण भारत की तुलना में कहीं अधिक है. शहरी भारत में जहां बेरोजगारी दर 8.96 प्रतिशत रही वहीं ग्रामीणा भारत में यह दर 7.55 प्रतिशत रही. इससे पहले अक्तूबर 2022 में शहरी बेरोजगारी दर 7.21 प्रतिशत जबकि ग्रामीण क्षेत्र की बरोजगारी दर 8.04 प्रतिशत रही थी.
इसे भी पढ़ें: बालमुकुंद स्पंज आयरन के गिरिडीह समेत कुल 16 ठिकानों पर तीसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी
बेरोजगारी के मामले में हरियाणा टॉप पर